धर्मशाला, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना इंदौरा के अन्तर्गत मण्ड क्षेत्र में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये अवैध खनन में शामिल एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर जब्त किये हैं। इस सम्बंध मे थाना इंदौरा मे उपरोक्त वाहनों के चालक जसंविदर सिंह पुत्र सुखदेव, लतीफ हुसैन पुत्र बिल्ला खान, नासिर पुत्र जुम्मादीन व सुखजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफतार किया गया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन माफिया के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान भविष्य मे भी जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया