Chhattisgarh

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में सपरिवार किया मतदान

मतदान के उपरांत मुख्यमंत्री ने परिवार सहित सेल्फी जोन में जाकर इस पल को कैमरे में कैद किया।
मतदान के उपरांत मुख्यमंत्री ने परिवार सहित सेल्फी जोन में जाकर इस पल को कैमरे में कैद किया।

– मुख्यमंत्री सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी किया वोट

जशपुर/रायपुर, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कांसाबेल विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बगिया में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-45 में मतदान किया। मुख्यमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अपना वोट डाला।

मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी जसमनी देवी, धर्मपत्नी कौशल्या साय, भाई विनोद साय सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया। मतदान के उपरांत मुख्यमंत्री ने परिवार सहित सेल्फी जोन में जाकर इस पल को कैमरे में कैद किया।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top