Haryana

फरीदाबाद : शादियाें में  चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी

फरीदाबाद, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शादी पार्टी में चोरी को वारदातों का अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस गिरोह में बच्चों को शामिल करते हैं। इसके अलावा अपराध शाखा पुलिस ने एक व्यक्ति को देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि थाना खेडी पुल में 16 नवंबर को सतीश चंद निवासी पूजा कालोनी गाजियाबाद ने शिकायत में बताया कि उसके लडक़े की शादी 15 नवंबर को हरी नगर में थी। शिकायतकर्ता के पास एक बैग था जिसमें एक लाख पचास हजार रुपए, सोने की चार चूड़ी, एक पैनेडल, एक मंगलसूत्र और चांदी की तीन जोड़ी चूटकी,एक जोड़ी पायल थी। सतीश ने बताया कि शादी समारोह के दौरान एक अनजान लडक़ा आया और उसे बातों में उलझाकर उसके साथ मौजूद दूसरे लडक़े ने ज्वेलरी वाले बैग को चोरी कर लिया। जिसका मामला थाना खेड़ी पुल में दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम में सीसीटीवी कैमरे और गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को खेड़ी पुल एरिया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र निवासी गांव कडिय़ा, विशाल गांव गुलखेड़ी,सावंत गांव जाट खेड़ी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश के रहने वाले का नाम शामिल है। आरोपियों को मामले में चोरी किए गए आभूषण व पैसे तथा अन्य शामिल आरोपियों की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया। इसके अलावा अपराध शाखा ्रङ्कञ्जस् फरीदाबाद की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान सेक्टर 58 एरिया से एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश वासी गांव तिगरी जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश हाल निवासी झुग्गी सेक्टर- 21-ष्ट का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे व कारतूस को बड़ी गढ़ बस स्टैंड किसी अनजान व्यक्ति से 4000 में खरीद कर लाया था। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर पूर्व में स्नैचिंग और वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top