Bihar

पाइप लाइन से डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के तीन चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार तेल चोर गिरोह के सरगना के साथ पुलिस टीम

-एक टैंकर सहित डीजल चोरी करने वाले कई उपकरण के साथ मास्टरमाइंड पलास नस्कर गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के मछरगावा पंचायत के नवादा में डीजल पाइप लाइन से डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के तीन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मौके से पुलिस ने एक तेल टैंकर , कुदाल , फावड़ा , खंती , पाइप , सहित तेल चोरी में उपयोग करने वाले कई उपकरण बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए गिरोह में पलास नस्कर, पिता स्व.मानिक चन्द्र नस्कर,साकिन रहीम ओस्टागर रोड, थाना-लेक कोलकता, पश्चिम बंगाल भगवान यादव,पिता स्व. इन्द्रदेव यादव, साकिन-महाराजपुर, थाना-सहतवार, जिला-बलिया, उत्तर प्रदेश व सरवन कुमार यादव, पिता शिवजी यादव, साकिन चांदपुर, थाना-सहतवार, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश शामिल है।

इस गिरोह का मास्टरमाइंड पलास नस्कर है।जो देश के कई राज्यो में घुम-घुम कर पाइप लाइन से तेल चोरी की घटना को अंजाम देता है।इसके विरूद्ध बिहार व झारखंड में कई मामले दर्ज है।मोतिहारी पुलिस के अनुसार टैंकर लगाकर डीजल पाइप लाइन के समीप खुदाई किए जाने की सूचना इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 112 की टीम को दी गई। सूचना पर 112 की टीम के पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार,कमलेश ठाकुर व प्रिया कुमारी एवं कोटवा थाने के अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर खदेड़कर कर एक डीजल चोर को घटनास्थल से गिरफ्तार किया।

उसके बाद टावर लोकेशन एवं पकड़े गए युवक की निशानदेही पर दो लोगों को अरेराज से गिरफ्तार किया गया। जिस जगह से डीजल पाइप गुजरी हुई है उसी जगह सड़क पर टैंकर लगाकर चोरों द्वारा पाइपलाइन के समीप लगभग तीन फीट तक गढ़ा खुदाई की गई थी।जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसमें शामिल एक चोर सहित टैंकर को जब्त कर लिया। बताया गया है रामगदवा में भी उक्त गैंग ने घटना किया है। पाइप लाइन जमीन के छह फिट नीचे बिछाया गया है,जिससे तेल सप्लाई किया जाता है। इस मामले में डीएसपी सदर 2 जीतेश पांडे ने बताया है कि पुलिस की इस मामले में अग्रतर कारवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top