Gujarat

मालपुर की वात्रक नदी में नहाने गए तीन किशोर डूबे

वात्रक नदी में किशोरों के डूबने की घटना के बाद नदी में खोजबीन करते ग्रामीण।

– एक-दूसरे को बचाने के दौरान तीनों की जान गई, शव बरामद

मोडासा, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । अरवल्ली जिले के मालपुर के वात्रक नदी में शनिवार को नहाने गए तीन किशोर डूब गए। एक साथी को डूबता देख दूसरे बचाने गए, इसमें तीनों डूब गए। स्थानीय तैराकों ने तीनों किशोर का शव बाहर निकाला। तीनों किशोर मालपुर कस्बा क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतक किशोरों की पहचान सुलतान इम्तियाज दीवान (14), रोनक समजुभाई फकीर (12) और साहबाज सीराज पठान के रूप में हुई है।

शनिवार दोपहर को तीन किशोर मालपुर के वात्रक नदी में नहाने गए थे। नदी की चिकनी मिट्टी के कारण एक किशोर फिसलकर डूबने लगा। इसे देखकर दो अन्य किशोर भी उसे बचाने की कोशिश में डूब गए। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय तैराक घटनास्थल पर पहुंच गए। मालपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों के शव बाहर निकाले गए। तीनों को मालपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top