RAJASTHAN

अलवर के कॉलेज में दिखा पैंथर, रेस्क्यू के लिए सरिस्का की तीन टीम कर रही हैं सर्च

अलवर। पेंथार के पगमार्क।
Alwar
अलवर। कॉलेज परिसर में तैनात सरिस्का की टीम।

अलवर , 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर में स्थित आरआर कॉलेज परिसर में रविवार को एक पैंथर देखा गया। इसके बाद से पास स्थित अलकापुरी और फ्रेंड्स कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ हैं । लोग घरों में कैद हो गए हैं और सावधानी बरत रहे हैं। ऐसा माना जा रहा हैं आरआर कॉलेज में करीब 50 हेक्टर का जंगल है। इस जंगल में नीलगाय, बंदर, जंगली सूअर सहित अन्य जीव जंतु निवास करते हैं। ऐसे में पैंथर शिकार के लिए आया होगा।

सरिस्का डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के बाद रात को ही टीम मौके पर पहुंच गई थी लेकिन पैंथर दिखाई नहीं दिया। सोमवार सुबह वह खुद मौके पर गए। सरिस्का की तीन टीम पैंथर का सर्च अभियान कर रही है लेकिन आज ना तो पैंथर दिखा ना ही पैंथर होने के कोई सबूत मिले हैं जबकि कल स्थानीय लोगों के सूचना के बाद पैंथर के पगमार्क मिले थे। अलवर जिले में सरिस्का सहित करीब ढाई सौ पैंथर मौजूद है।

पहले भी शहर में आ चुका हैं पैंथर

पैंथर के शहर में आने को घटना नई नहीं हैं पहले भी कई बार पैंथर शहर में आ चुका हैं। पहले पैंथर जय कृष्ण क्लब, स्कीम नंबर एक, जनाना अस्पताल परिसर आदि में आ चुका हैं। जिसके बाद सरिस्का की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। इसके अलावा सागर के पास कई बार पैंथर देखा गया हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top