Bihar

रसोई गैस सिलेंडर लीक होने से तीन झूलसे

इलाज कराती पुलिस

नवादा, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।नवादा में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. यह हादसा नवादा जिले के पकरीबरावां थाने के छत्रवार गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गैस सिलेंडर लीक होने से परिवार के तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए ।जिन्हें डायल 112 के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका प्राथमिक इलाज के उपरांत बेहतर इलाज हेतु नवादा रेफर कर दिया गया है।

घटना में पीड़ित विनोद चौधरी की पत्नी सुनीता देवी रोटी पका रही थी और परिवार के सभी लोग एक साथ उसी स्थान पर बैठे थे। अचानक गैस लीक होने से घटना स्थल पर ही विनोद चौधरी एवं उनकी पत्नी सुनीता देवी,एवं 2 साल का बच्चा सुमन कुमार बुरी तरह झुलस गया ।

काफी शोर शराबा के बाद गांव के लोग पीड़ित के घर पहुंचकर जुट की बोरी से सिलेंडर को ढक्कर आग पर काबू पाया ।तब जाकर परिवार के लोगों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी.सूचना मिलते ही डायल 112 पर ड्यूटी में तैनात एस आई पप्पू कुमार गांव पहुंचकर आग से झुलसे लोगों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया ।जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया ।चिंताजनक स्थिति में चिकित्सकों ने सादर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top