West Bengal

स्कूल में कांच टूटने से तीन छात्र घायल, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन 

टूटे हुए कांच एवं दूसरी तरफ प्रदर्शन करते अभिभावक

कोलकाता, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण कोलकाता के एक स्कूल में सोमवार सुबह कांच टूटने से तीन छात्र घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल के रख-रखाव पर सवाल उठाते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब सात बजे छात्र सदर्न एवेन्यू क्षेत्र स्थित स्कूल में प्रवेश कर रहे थे। प्रार्थना शुरू होने से ठीक पहले स्कूल भवन की छत पर लगा कांच टूटकर छात्रों पर गिर गया। यह देख अन्य छात्र एवं छात्रों को स्कूल छोड़ने आए उनके माता-पिता भी उन्हें बचाने के लिए दौड़कर आये। इस घटना के बाद उन्होंने प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। घााय छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें नौवीं कक्षा के दो छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टॉलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को देखते हुए बाद में प्रिंसिपल अरिजीत मित्रा ने प्रदर्शनकारी अभिभावकों से माफी मांगी।

वहीं, घटना की सूचना पाकर विधायक देबाशीष कुमार भी घटनास्थल पर गए। उन्होंने कहा कि उन्हें और (स्कूल प्रबंधन) अधिक जागरूक होना चाहिए था।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top