Assam

चोरी की तीन बाइक बरामद

चोरी की तीन बाइक बरामद
चोरी की तीन बाइक बरामद

गुवाहाटी, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने मेघालय पुलिस की मदद से चोरी की तीन बाइक को बरामद किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दिसपुर पुलिस की एक टीम ने मेघालय पुलिस के सहयोग से जोवाई से चोरी की तीन रॉयल एनफील्ड बाइक (एएस-01एफई-9260, एएस-01एफ एक्स-2155 और एएस-01जीबी-6335) को बरामद किया। घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिक के आधार पर मामले की जांच की जा रही है ।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कानूनी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बाइक मालिकों को बाइक सौंप दी जाएगी ।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top