नई दिल्ली, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में मामूली कहासुनी के दौरान चाकू से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने शनिवार सुबह बताया कि गोविंदपुरी थाना पुलिस को झगड़े के संबंध में सूचना शुक्रवार रात 12:07 बजे मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दो पड़ोसी आपस में झगड़ रहे हैं, जिनमें तीन लोग सुधीर, उसका भाई प्रेम और उसका दोस्त सागर घायल हुए हैं। इन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में ले जाकर भर्ती कराया गया। तड़के करीब 3:00 बजे अस्पताल से सूचना मिली कि सुधीर की मौत हो गई जबकि उसका भाई 22 वर्षीय प्रेम गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जो अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। 20 वर्षीय सागर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पूरे मामले में पुलिस ने आरोपित विक्रम सिंह , उसकी पत्नी मीणा और उसके तीन बेटे 20 वर्षीय संजय, 18 वर्षीय राहुल, तीसरा नाबालिग है, उन सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और पूरे मामले में जांच कर रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित और पीड़ित दोनों गोविंदपुरी की गली नंबर 6 स्थित एक ही बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराए पर रहते हैं। उनका शौचालय कॉमन था। इसी शौचालय की सफाई के मुद्दे पर यह झगड़ा हुआ। मृतक के सीने पर दिल के पास तथा चेहरे और सिर पर रसोई के चाकू से वार के निशान हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी