धर्मशाला, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । नशे की समस्या से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन गंभीरता से प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को जिला कांगड़ा सहित पुलिस जिला नूरपुर व देहरा के एसपी की अहम बैठक धर्मशाला में आयोजित की गई। नूरपुर व देहरा पुलिस जिला का बॉर्डर पंजाब से लगता है ऐसे में बॉर्डर को नशे की दृष्टि से और सुरक्षित कैसे किया जाए, इसको लेकर चर्चा की गई। बैठक में एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री, एसपी नूरपुर अशोक रत्न और एसपी देहरा मयंक चौधरी मौजूद रहे।
बैठक में नशे का पिछले दस साल का पेट्रन समझने की कोशिश की गई। पिछले 15 साल में जिला कांगड़ा में ड्रग्स के मामलों में उछाल आया है। साथ ही ट्रेंड में भी बदलाव आया है। चरस व चिट्टा पर फोकस करने पर सामने आया कि चरस की कड़ियों की मूवमेंट मंडी-कुल्लू से पंजाब की तरफ और चिट्टा की मूवमेंट पंजाब से कांगड़ा की तरफ पाई गई है। पिछले दो साल में नशे की धरपकड़ के लिए किए गए कार्यों के अनुभव भी पुलिस अधिकारियों ने आपस में सांझा किए।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
