Uttar Pradesh

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के मद्देनजर मुरादाबाद से होकर गुजरेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

उमरताली-दलेलनगर के मध्य ओएचई में बाधा उत्पन्न होने से 11 ट्रेनें आज प्रभावित

मुरादाबाद, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के मद्देनजर मुरादाबाद से होकर तीन स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी।

ग्रीष्मकालीन मौसम में रेल यात्रियों द्वारा घूमने को लेकर रेलवे द्वारा लगातार विशेष ट्रेनों की घोषणा की जा रही है। मुरादाबाद रेल मंडल में 9 ट्रेनें पहले ही घोषित हो चुकी हैं। अब 3 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। यह ट्रेनें दिल्ली-बनारस-पंजाब से मुरादाबाद होकर चलेंगी। 21 अप्रैल से चलने वाली इन ट्रेनों में एक सप्ताह पहले बुकिंग शुरू हो जाएगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04024-04023 दिल्ली-बनारस-दिल्ली 21 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच चलेगी। 04518-04517 भटिंडा-बनारस-भटिंडा 21 अप्रैल से 11 जुलाई तक और 04209-04210 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ 21 अप्रैल से 10 जुलाई तक चलेगी। इन ट्रेनों का किराया सामान्य की अपेक्षा डेढ़ गुना ज्यादा होगा। इन तीनों स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर स्टेशनों पर होगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top