CRIME

नकली नोटों का कारोबार करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार

बदायूं: नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार
बदायूं: नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार

बदायूं, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । आलपुर थाना पुलिस ने गौतरा तिराहे के पास कार में बैठे नकली नोटों का कारोबार करने वाले तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना नाम मनोज, अभय गुप्ता और गौरव गुप्ता बताया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि आलपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कार में सवार तीन तस्कर नकली नोट का कारोबार करते हैं और वह नकली नोट खपाने के फिराक में हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की तो गौतरा तिराहे के पास खड़ी एक कार में तीन लोग बैठे हुए थे। जब पुलिस ने उनसे तलाशी ली तो उनके पास से 6400 रुपये (नकली नोट) बरामद हुआ। इसमें कुछ नोट 200 तो कुछ 500 के नोट शामिल थे।

एसपी सिटी ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग कुछ दिन पहले ही दिल्ली गए थे। दिल्ली में हरिद्वार के रहने वाले भगत जी उर्फ़ नेताजी नाम के व्यक्ति से इनका संपर्क हुआ और उन्होंने 30 हजार देकर एक लाख नकली रुपये ले लिए हैं। तीनों अभियुक्तों ने रुपये आपस में बांट लिए। शेष बचे रुपये भी यह लोग लोगों में खपाने का प्रयास कर रहे थे। तब तक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने धारा 318 (4), 178, 179, 180 के तहत मुकदमा दर्ज कर कारोबार में इस्तेमाल की गई कार को सीज कर दिया।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द कुमार सिंह / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top