Assam

ड्रग्स की तस्करी में शामिल तीन तस्कर गिरफ्तार

नगांव (असम), 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के कसूवा पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में ड्रग्स समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान कसूवा तीनाली से तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान शराफत अली, सिराजुल हक और माफिजुल इस्लाम के रूप में की गई है ।

गिरफ्तार तीनों आरोपितों के पास से 67 प्लास्टिक के छोटे-छोटे शीशी में भर कर रखे गए ड्रग्स बरामद किये गये। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों ड्रग्स तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top