CRIME

गांजा समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

गांजा समेत तीन गिरफ्तार
गांजा समेत तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी पुलिस ने अलग-अलग अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गोरचुक पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गए अभियान के दौरान 4.972 ग्राम गांजा समेत दो तस्करों को थाना क्षेत्र के इंटर स्टेट बस टर्मिनल के करीब बाथोपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान धनजीत दास (23) और प्रबन दास (24) के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपित के पास से पुलिस ने गांजा के अलावा एक स्कूटी (एएस-01एफभी-2157) जब्त की गई है।

वहीं नूनमाटी पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 4.985 ग्राम गांजा समेत अशराफूल हक नमक तस्कर को नारंगी के कलंगपार इलाके से गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में पुलिस अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top