CRIME

नेपाल के तीन स्मैक कारोबारी गिरफ्तार,54.37 ग्राम स्मैक हुआ बरामद

पुलिस के गिरफ्त में स्मैक कारोबारी

पूर्वी चंपारण,21 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिला में आदापुर पुलिस ने मादक पदार्थों के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 54.37 ग्राम स्मैक (मादक पदार्थ)बरामद किया गया है। पकड़े गये तीनो नेपाली नागरिक बताये गये है।

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले में विशेषकर नेपाल सीमा सटे थाना क्षेत्र में सुखे नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों (स्मैक) की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र प्रवेश करते तीनो नेपाली नागरिको को दबोच लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार तीनो स्मैक की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र बैठे किसी सिंडिकेट पहुंचाने जा रहे थे। इसी बीच आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी, ग्रामीण पुलिस भरत कुमार पासवान,प्रमोद कुमार,सद्दाम,हरिशंकर कुमार,निरंजन कुमार ने नाकेबंदी कर नेपाली बाईक पर सवार तीन युवकों को रोककर बेलदरवा कोरोना चौक पर तलाशी लिया।

तलाशी के दौरान तीनों युवकों के पास से पुड़ियों में स्मैक बरामद किया गया। बरामद स्मैक सहित तीन मोबाइल व बाइक को जब्त कर तीनों तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । तस्करों की पहचान नेपाल के बारा जिला फेटा गांव निवासी शिवजी बैठा, कृष्णा महतो व पर्सा जिला के वीरगंज स्थित भिस्वा निवासी अभिमन्यु सिंह के रूप में हुई है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top