West Bengal

अनियंत्रित रोड रोलर दुकान में घुसा, तीन दुकान ध्वस्त

रोड रोलर

दक्षिण दिनाजपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । सड़क मरम्मत के लिए जा रही रोड रोलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान में घुस गई। जिससे तीनों दुकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। घटना में राहगीर और दुकान मालिक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड रोलर चालक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है। घटना गंगारामपुर शहर के कालीताला इलाके में घटी है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर एक रोड रोलर सड़क मरम्मत के लिए गंगारामपुर चौपथी से महाराजपुर इलाके में जा रहा था। तभी रोड रोलर अनियंत्रित होकर कालीताला राष्ट्रीय राजमार्ग-512 के किनारे एक पान मसाले की दुकान में घुस गई। जिससे तीन दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुकानदार और राहगीर बाल-बाल बच गए।तभी गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 512 पर यातायात रोक दिया गया। घटना की सूचना पाकर गंगारामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हो सकी। बाद में पुलिस ने रोड रोलर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top