Delhi

जठेड़ी गैंग के तीन शूटर गिरफ्तार

जठेड़ी गैंग के तीन शूटर की फाेटाे

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अवैध वसूली के लिए दिल्ली में कारोबारियों के आफिस पर फायरिंग करने वाले जठेड़ी गिरोह के तीन बदमाशों को द्वारका जिला पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है। इनमें रोहित लाठर, रितिक लाठर और जुगेश उर्फ ​​योगी के पास से दो पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। हालांकि इनकी गिरफ्तारी 26 नंबवर को हुई लेकिन पुलिस ने खुलासा अब किया है।

गिरफ्तार किए गए इन बदमाशों में शामिल रोहित लाठर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है और निजी कंपनी में नौकरी करता है। रोहित जठेड़ी गिरोह के शूटरों को पैसा, हथियार और आश्रय उपलब्ध कराता है जबकि रितिक लाठर कुश्ती खिलाड़ी है। पुलिस आरोपिताें से पूछताछ कर रही है।

द्वारका जिले के

डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 25 नवम्बर को एंटी-नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष की टीम को जठेड़ी गिरोह के शूटर जुगेश उर्फ ​​योगी के द्वारका नॉर्थ इलाके में आने की सूचना मिली। पुलिस ने सूचना को पुख्ता करने के बाद ट्रेप लगाया और आरोपित को दो पिस्तौल, 11 कारतूस और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपित जुगेश से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह काला जठेड़ी गिरोह के लिए काम करता है और उसे अमेरिका में मौजूद अमन लाठर दिल्ली में वारदात को अंजाम देने के लिए निर्देशित करता है। आरोपित जुगेश ने अपने साथी के संग 31 मई, 1 जून और 2 सितंबर को द्वारका जिले में कारोबारियों के आफिस पर रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। आरोपिताें ने जॉनी भाई के नाम से एक पर्ची भी फेंकी थी। जॉनी भाई कुख्यात गैंगस्टर अमन लाठर का दूसरा नाम हैं। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने रोहित लाठर और रितिक लाठर को उसके घरों पर छापेमारी कर 26 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top