Uttrakhand

नदी के तेज बहाव के बीच 55 बकरियों के साथ फंसे तीन चरवाहों को एसडीआरएफ जवानों ने सुरक्षित निकाला

रेस्क्यू कर टापू से निकाले गए चरवाहे व एसडीआरएफ टीम।

देहरादून, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के श्यामपुर थानांर्तगत लक्कड़ घाट के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से तेज बहाव में टापू पर तीन चरवाहे फंस गए। ये सभी बकरी चराने गए थे। एसडीआरएफ ने 55 बकरी समेत तीनों चरवाहों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया।

गुरुवार देर रात पुलिस चौकी श्यामपुर से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण लक्कड़ घाट में बकरी चराने गए तीन व्यक्ति नदी के बीच बने टापू पर फंस गए हैं। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए रात्रि के अंधेरे व नदी के तेज बहाव से तीनों व्यक्तियों राधेश्याम (65), नाथी राम पाल (65), नरेश पाल निवासी लक्कड़ घाट श्यामपुर व उनकी 55 बकरियों को सरक्षित बाहर निकाला।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top