Uttar Pradesh

सिलेंडर फटने से एक की मौत, तीन झुलसे

आग कि चपेट में आने से जला मड़हा

बोरबेल में पाइप गर्म करने के दौरान मढ़हे में लगी आग

मीरजापुर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के मड़फा गांव स्थित रामा पुल के पास एक बोरबेल कार्य के दौरान मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। पाइप डालने के लिए उसे गर्म करते समय अचानक मढ़हे में आग लग गई, जिससे वहां रखा गैस सिलेंडर फट गया। हादसे में एक व्यक्ति और एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय ओमप्रकाश मास्टर के रूप में हुई है, जो उस समय मौके पर मौजूद थे। झुलसे हुए लोगों में शिवआधार यादव (65) सागर सेमर, चौथी पाल (40) निवासी मड़फा) और एक अन्य शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं धर्मेंद्र पटेल नामक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही चुनार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि बोरबेल में पाइप गर्म करने के दौरान मढ़हे में आग लगने से यह हादसा हुआ, जिसमें एक वृद्ध और एक गाय की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top