मुरादाबाद, 11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला रोल बॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज़ अली ने बुधवार को बताया कि जिला रोल बॉल के तीन खिलाड़ियों का मिनी सब जूनियर अंडर 11 और जूनियर अंडर 17 राष्ट्रीय स्तरीय नॉर्थ जोन रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में चयन हुआ है। यह तीनों चयनित खिलाड़ी 13 दिसम्बर को मुरादाबाद से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
शाहवेज़ अली ने आगे बताया कि 13 से 15 नवम्बर तक उत्तराखंड रोल बॉल संघ द्वारा देहरादून में स्थित परेड ग्राउंड स्टेडियम में मिनी सब जूनियर अंडर 11 और जूनियर अंडर 17 राष्ट्रीय नॉर्थ जोन रोल बॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। जिसमें देश भर के टॉप आठ राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड की टीमें प्रतिभाग करेंगी। उन्हाेंने कहा कि इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद की तीन बालिका खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश टीम में चयन हुआ है। जिसमें अंडर 11 बालिका वर्ग में आर एस डी स्पोर्ट्स एकेडमी की पीहू सिंघल और मुदीता का चयन हुआ है व अंडर 17 बालिका वर्ग में सिद्धि खुराना का चयन हुआ है।
इस अवसर पर आर एस डी स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक डॉ विनोद कुमार, डॉ जी कुमार, डॉ अजय शर्मा, डॉ गरिमा शर्मा सहित सभी ने तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उसका मनोबल बढ़ाया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल