Assam

मणिपुर में केसीपी (नोयोन) संगठन के तीन विद्रोही गिरफ्तार

Image of the KCP (Noyon) outfit arrested in Manipur.
Image of the KCP (Noyon) outfit arrested in Manipur.

इंफाल, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने आज बताया है कि इंफाल पश्चिम जिले के थंगमेइबंद और केशमपत क्षेत्रों से केसीपी (नोयोन) संगठन के दो विद्रोहियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कंगजम प्रदीप सिंह उर्फ पारी उर्फ टेनोई (38) और थोखचोम रोमेशचंद्र सिंह उर्फ अयंगबा (33) के रूप में हुई। दोनों आरोपित इंफाल क्षेत्र में जबरन वसूली गतिविधियों में प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे और धन की मांग कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक साइड बैग, दो दोपहिया वाहन और एक वोटर आईडी कार्ड बरामद किया गया।

इसके अलावा, पुलिस ने इंफाल पूर्व जिले के खुरई थौडम लाइकाई, श्मशान घाट के पास से केसीपी (नोयोन) संगठन के एक और कैडर को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान लाइमापोकपम संजीत मैतेई उर्फ नाओबी (54) के रूप में हुई। वह आम जनता, सरकारी अधिकारियों, अस्पतालों, सरकारी स्कूलों, पेट्रोल पंप आदि से जबरन वसूली गतिविधियों में शामिल था।

उसके पास से एक मोबाइल फोन, और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top