Haryana

जींद : सयुंक्त अभियान में तीन सगे भाइयों को भीख मांगते हुए किया रेस्क्यू  

टीम द्वारा रेस्कयू किए गए बच्चे।

जींद, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस की मानव तस्कर विरोधी इकाई एवं गैर सरकारी सामाजिक संगठन एमडीडी ऑफ इंडिया ने बुधवार को शहर में सयुंक्त अभियान में तीन छोटे बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किए गए तीनों बच्चे सगे भाई हैं और उनकी उम्र मात्र आठ, नौ और 15 वर्ष है।

जिला समन्वयक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मानव तस्कर विरोधी ईकाई के इंचार्ज एएसआई रमेश चंद के नेतृत्व में शहर में बालश्रम के विरुद्ध चलाए गए सयुंक्त अभियान के दौरान स्थानीय देवीलाल चौक पर तीनों भाइयो को भीख मांगते हुए रेस्क्यू करके नियमानुसार कार्यवाही के पश्चात जिला बाल कल्याण समिती के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रेस्क्यू किये गए तीनो भाइयो और उनकी मां की जिला बाल सरंक्षण इकाई कार्यालय में काउंसल्लिंग करवाई गई। इस दौरान पाया गया कि तीनों भाई स्कूल तो जाते हैं लेकिन स्कूल टाइम के पश्चात और छुट्टी के दिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भीख मांगने का कार्य करते हैं। इस पर उनकी मां को सख्त हिदायत देने के बाद बच्चे उसके सुपुर्द किए गए।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top