धर्म परिवर्तन करवाने वाले तीन पादरी गिरफ्तार
बरेली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना इज्जतनगर क्षेत्र में बच्चों के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने वाले 3 पादरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पादरी बच्चों को रुपए का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। मामले में बाहरी फंडिंग की भी आशंका जताई जा रही है।
इज्जतनगर निवासी गुलशन बहादुर नामक युवक ने बताया कि बीते दिन वह किसी काम से मुंशी नगर इलाके में गए थे जहां पर लोगों ने बताया कि यहां कुछ ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग किराए पर रह रहे हैं और कुछ बच्चों को पैसों का प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं, लोगों ने ये भी बताया कि ये लोग पूर्व में भी कई बच्चों का धर्म परिवर्तन करवा चुके हैं।
जब वह स्वयं अंदर गए तो उन्होंने देखा कि यहाँ तीन लोग मौजूद थे और उन्होंने काफी बच्चों को यहाँ इकट्ठा कर रखा था। तीनों ने बताया कि वह बच्चों को ईसाई धर्म में दीक्षित कर रहे हैं। उन्होंने गुलशन बहादुर को एक किताब पकड़ाई जिसका नाम नीति शास्त्र था लेकिन उसके अंदर ईसाई धर्म से जुड़ी बातें लिखी हुई थीं। गुलशन ने बताया कि पादरियों ने उनसे भी किताब में से कुछ पढ़वाया और धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास किया। इसके बाद गुलशन द्वारा पुलिस को सूचना देकर पुलिस को बुलवा लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने रविवार रात को तीनों पादरियों को गिरफ्तार कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार / बृजनंदन यादव