WORLD

पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को पाला, वही बन रहे काल, मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी मारे गए

बन्नू पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए साथी की अर्थी को दिया कंधा।

इस्लामाबाद, 01 मई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान ने जिन आतंकवादियों को पड़ोसी देश को अस्थिर करने के लिए पाला-पोसा, वही अब उसकी नाक में दम किए हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के तीन कर्मचारी मारे गए। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए।

डॉन अखबार की खबर के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात बन्नू में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के तीन पुलिसकर्मियों की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए। बन्नू क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) सज्जाद खान के कार्यालय से आज जारी एक बयान के अनुसार, बन्नू के चश्मी के स्पिन टांगी इलाके में मुठभेड़ हुई। बन्नू सीटीडी के सहायक उपनिरीक्षक बेन्यामिन खान, कांस्टेबल इनाम खान और कांस्टेबल मुसावर शहीद हो गए। दो कांस्टेबल वाफिद खान और इमरान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस की गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। उनके साथी शवों और घायलों को अपने साथ ले गए। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

————-

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top