Bihar

नालंदा में पुलिस वाहन पर पथराव तीन पुलिसकर्मी जख्मी

नालंदा,बिहारशरीफ 25 मई (Udaipur Kiran) ।

नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमात गांव में रविवार की अहले सुबह पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर तनाव हो गया। मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा है। पटना निवासी प्रिया कुमारी ने अपने ससुराल में रहने की मांग को लेकर पति से हुए विवाद के बाद थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रिया कुमारी का आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। जब वह गांव लौटी और यह जानकारी ग्रामीणों को दी तो वे गंभीर रूप से आक्रोशित हो गए। कुछ समय बाद जब पुलिस की एक टीम गश्ती वाहन से गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को घेरकर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी।इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिलसा डीएसपी रंजन कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।डीएसपी ने बताया कि यह पति-पत्नी के आपसी विवाद से उपजा मामला है लेकिन पुलिस पर हमला एक गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया है और घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अशांति फैलाने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top