Assam

सोशल मीडिया पर वायरल तीन शिकारी गिरफ्तार

चिरांग में गिरफ्तार शिकार के तीन आरोपितों की तस्वीर।

चिरांग (असम), 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि बैखुंगांव के एक व्यक्ति ने वन्यजीवों का शिकार किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद काजलगांव थाना के ओसी काजलगांव पुलिस टीम के साथ अभियान चलाकर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दीपांकर बसुमतारी, स्वमद्वम बसुमतारी तथा बिलिपांग बसुमतारी के रूप में हुई है।

असम पुलिस मुख्यालय से आज जारी एक बयान में बताया गया है कि पूछताछ के बाद आरोपितों के पास से एक एयर गन (सीएएल 4.0177, सीरियल नंबर बीए05) और एक एयर गन की गोलियां बरामद की गईं। दीपंकर बसुमतारी ने यह स्वीकार किया कि उसने बिलिपांग बसुमतारी के घर में सिवेट को जान से मारा था।

गिरफ्तार आरोपितों और जब्त हथियार को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग, काजलगांव के हवाले किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top