Haryana

जींद : एशियन कुश्ती चैंपियशिप में सीबीएसएम स्कूल के तीन खिलाडिय़ों का चयन

एशियन कुश्ती चैम्पियनशीप के लिए चयनीत हुए निशु धरौदी, जयदीप बनवासा और सुनिल कुमार का फोटो।

जींद, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के गांव निड़ानी के चौधरी भरत सिंह स्पोटर्स स्कूल में तीन खिलाडिय़ों का चयन एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इसी को लेकर स्कूल के खिलाडिय़ों में खुशी का माहौल बना हुआ हैं। सीबीएसएम स्पोटर्स स्कूल के संरक्षक एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक डा. महेन्द्र सिंह मलिक ने कहा कि संस्था के तीन खिलाडिय़ों का एशियन कुश्ती चैम्पियनशीप में होना बड़े गर्व की बाद हैं। उन्होंने कहा कि 25 मार्च से 39 मार्च तक जोर्डन के ओमान में सिनियर एशियन कुश्ती चेम्पियनशीप 2025 का आयोजन किया जाएगा।

जिसके लिए भारतीय कुश्ती संघ द्वारा उनकी संस्था के तीन खिलाडिय़ो का चयन हुआ है। जिसमें 55 किलोग्राम वर्ग भार में महिला कुश्ती खिलाड़ी निशु धरौदी, 87 किलेाग्राम वर्गभार में सुनिल कुमार डबरपुर का ग्रीको रोमन स्टाइल और 74 किलोग्राम वर्ग भाग में जयदीप बनवासा का फ्री स्टाइल कुश्ती में चयन हुआ है। डा. मलिक ने बताया कि तीनों खिलाड़ी एक बार फिर विश्व पटल पर देश का गौरव बढ़ाने का काम करेंगे। उनकी संस्था से हजारों खिलाड़ी निकले हैं जो अनेकों सरकारी विभागों में कार्यरत हैं और उसके बावजूद वे खेलों के माध्यम से उनकी संस्था के साथ साथ जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को चाहिए कि वे नशे की बजाय खेलों की तरफ देखते हुए अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। इस मौके पर उनके साथ बैठक में संस्था सचिव रणधीर श्योराण, खेल विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सुखबीर सिंह, प्राचार्य ओमबीर जागलान, संस्था के प्रवक्ता आंनद लाठर, पूनम श्योराण, दलीप सिंह, संदीप मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top