भागलपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में भागलपुर जिले के पिरपैंती थाना क्षेत्र के अठिनया दियारा में बीते देर रात हुई अग लगने की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गये।
पुलिस के मुताबिक बीते देर रात गौतम यादव अपने घर में सपरिवार सोया हुआ था। अचानक घर में आग लगने के कारण वह कुछ समझ भी नही पाया। आग लगने के कारण गौतम यादव की पत्नी वर्षा देवी (30), पुत्री ज्योति कुमारी (4) और पुत्र आयुष (7) की झुलस कर मौत हो गयी। गौतम यादव भी गंभीर रूप से झुलस गया। आग को देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुटे। फिर घटना की सूचना पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दी।
घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रात में बिजली नहीं थी। जिसके कारण घर में मोमबत्ती जलाया गया था। मोमबत्ती से आग फूस के टाटिया में पकड़ लिया। देखते ही देखते घर में रखे मोटरसाइकिल ने आग पकड़ लिया। जिसके बाद बाइक का टंकी बलास्ट हो गया। इस घटना के बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया था।
घर के अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकाल पा सके। इस घटना में में दो घर जले हैं। घर में रखे लाखों रुपए के समान को नुकसान हुआ है। ग्रामीण जख्मी गौतम यादव को इलाज के लिए फौरन रेफरल अस्पताल लेकर गए। जहां गौतम यादव की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उधर घटना को लेकर कहलगांव एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर