
फतेहपुर, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में बीती रात एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में तीन लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल रायल गेस्ट हाऊस पहुंची और घायलों को सीएचसी जहानाबाद में भर्ती कराया। जहां से हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के रायल गेस्ट हाऊस में कल सोमवार को गौहर सिद्दीकी के पुत्री की बारात घाटमपुर कस्बे से आई थी। अगवानी के समय काली स्कार्पियो में आया बिट्टू नामक व्यक्ति हर्ष फायरिंग करने लगा। फायरिंग में अखिलेश, मुल्ला, शिवप्रसाद गोली के छर्रे लगने से घायल हो गये। घटना से बारात में अफ़रा-तफ़री मच गई।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की पहचान बिट्टू नामक व्यक्ति के रूप में करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
