बीकानेर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में चाचा-भतीजा सहित तीन जनों की मौत हो गई है। जबकि दो जने घायल हो गये है। जिनका पीबीएम में उपचार चल रहा है। जानकारी मिली है कि कालू थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बाइक ओर पिकअप की आमने-सामने टक्कर से हुआ। बाइक पर सवार तीन जने घायल हुए, जिनमें दो को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
लूणकरनसर निवासी राकेश बाजीगर ने बताया कि उसके बेटे रोहित, संदीप और भतीजे सहीराम का बेटा विक्की बाइक पर पूनरासर बालाजी मंदिर गए थे। ढाणी से करीब तीन किलोमीटर दूर सहजरासर गांव की तरफ पहुंचे तो सामने से एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी। बोलेरो चालक ने तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए इस हादसे को अंजाम दिया। तीनों को गंभीर हालत में समाजसेवी संस्था टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह और उनकी टीम अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल में डॉक्टर ने विक्की व रोहित को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल संदीप को पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां ट्रोमा सेंटर में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। राकेश ने हादसे के लिए बोलेरो कैम्पर के चालक को दोषी बताते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए कालू थाने में मामला दर्ज कराया है।
दूसरी घटना खियेरा रोड पर गौशाला के पास स्कूटी सवार दो जने गिरने से गंभीर घायल हो गए। टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने निजी वाहन से लूणकरणसर हॉस्पिटल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने खियेरा निवासी सहीराम (50) पुत्र नारायणराम कुलडिय़ा को मृत घोषित कर दिया। राजूराम (40) पुत्र शेराराम मेघवाल गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। वहीं मृतक सहीराम का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव