CRIME

हाइटेंशन विद्युत तार गिरने से दो मासूम सहित तीन लोग जिंदा जले

गोरखपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में नहर रोड पर मोटरसाइकिल सवार पर हाइटेंशन विद्युत तार गिरने से दो मासूम बच्चियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बुजुर्ग के धनहा टोला निवासी शिवराज पुत्र हीरा बाइक से अपनी पुत्री अदिति और बड़े भाई की लड़की अनु को लेकर सोनबरसा बाजार आया था। जहां कार्य समाप्त कर वह बच्चियों को लेकर वापस घर जा रहा था कि नहर रोड पर लगे ट्रांसफार्मर से पथरी सहित 11हजार की विद्युत तार अचानक टूट कर उसकी बाइक पर जा गिरा। जिससे तीनों मौके पर धू धू कर जलने लगे। इस दौरान आस पास के लोगों ने विद्युत विभाग को फोन कर सूचना दिया। बावजूद इसके लगभग 10 मिनट के बाद बिजली काटी गई। इसी दौरान पास के एक दुकानदार ने अपने फायर एक्टिंगुसर से गैस छोड़ कर आग बुझाने की कोशिश किया। तब तक तीनों की जलकर मौत हो गई थी। घटना लगभग शाम 5 और 6 बजे के बीच का बताया जा रहा है। मामले की जानकारी पाकर आस पास के गांव की जनता घटनास्थल पर पहुंचकर शवाें को सड़क पर रखकर जाम लगा दी। पूरे मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर उच्च अधिकारियों सहित पुलिस बल पहुंच चुकी है। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर शव को भिजवाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग शव को ले जाने नहीं दे रहे है। पुलिस प्रयास में जुटी है। मामले में पुलिस अभी कुछ बाेल नहीं रही है और जिम्मेदाराें का कहना है कि प्राथमिकता है कि परिजनाें काे शांत कराकर शवाें काे पाेस्टर्माटम के लिए भेजना है। इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई जांच के आधार पर हाेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top