
फतेहपुर, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में मंगलवार को वर्चस्व की लड़ाई के चलते दिनदहाड़े तीन लोगों को गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल तत्काल मौके पर पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
हथगांव थाना क्षेत्र के अखिरी गांव में किसान पप्पू सिंह (50), पुत्र अभय सिंह (22) व छोटे भाई रिंकू सिंह (40) की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीनों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तहिरापुर चौराहे के पास जैसे ही पहुंचे कि तभी ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पप्पू सिंह की मां राम दुलारी वर्तमान में गांव की प्रधान हैं, जबकि पप्पू सिंह स्वयं गांव की राजनीति में सक्रिय थे।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के पीछे गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उसके बेटे का हाथ हैं। आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई इस घटना की बड़ी वजह सामने आई है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच कर घटना की जांच करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की सूचना मिलते ही हथगांव, सुल्तानपुर घोष व हुसेनगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं नामजद तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
