Jammu & Kashmir

आनंद ज्वैलर्स में हुई सशस्त्र डकैती के सिलसिले में एक वकील समेत तीन लोग गिरफ्तार

जम्मू, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ग्रेटर कैलाश इलाके में आनंद ज्वैलर्स में हुई सशस्त्र डकैती के सिलसिले में बिश्नाह इलाके से एक वकील समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार वकील को डकैती का मास्टरमाइंड माना जा रहा है और वह एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि यह डकैती फरवरी में हुई थी जब हथियारबंद लोगों ने आभूषण की दुकान पर धावा बोला और दुकान की महिला मालिक को धारदार हथियार का इस्तेमाल कर बंधक बनाकर 1.5 किलो सोना और 35,000 रुपये नकद लूट लिए थे।

जब अपराधियों ने हमला किया तब उसका बेटा सनम आनंद बैंक में गया हुआ था। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा चिंताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे । विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने बिश्नाह इलाके से संदिग्धों को ट्रैक किया और उन्हें पकड़ लिया। अधिकारी अपनी जांच जारी रखे हुए हैं और मामले के खुलने के साथ ही और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top