Jammu & Kashmir

भद्रवाह के एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोग  पाए गए मृत

डोडा, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । डोडा जिले के भद्रवाह के एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोग मृत पाए गए है। अधिकारियों के अनुसार कमरे में एक चारकोल हीटर मिला है जिसके चलते तीनों की मौत दम घुटने से हुई होगी।

पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने उन्हें सूचित किया कि उसका भाई जो भद्रवाह गया था कॉल का जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बुधवार देर रात उसके भाई के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की और एक टीम भेजी।

अधिकारियों ने बताया कि टीम ने शिकायतकर्ता के भाई के वाहन का पता लगाया और पाया कि उन्होंने भद्रवाह में रॉयल इन गेस्ट हाउस में एक कमरा बुक किया था। उन्होंने बताया कि कमरे का दरवाजा बार-बार खटखटाने और कोई प्रतिक्रिया न मिलने के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और तीन लोगों को बेहोश पाया। अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टरों और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया और डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मौतों का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप मेहता ने कहा कि शुरुआती जांच में दम घुटने की बात सामने आई है।

एसएसपी ने बताया कि कमरे के अंदर एक चारकोल हीटर मिला है जिससे लगता है कि इसी के कारण दम घुटा होगा लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है और आगे की जांच जारी है। मृतकों की पहचान जम्मू निवासी मुकेश कुमार, आशुतोष और सनी चौधरी के रूप में हुई है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top