देवरिया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीसरे बुजुर्ग की नदी में डूबने से जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार निवासी शत्रुघ्न शर्मा (34) अपने भतीजे राहुल (25) के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। मईल थाना क्षेत्र में पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों शत्रुघ्न को मृत्यु घोषित कर दिया।
दूसरी घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र की है, यहां के तेनुदीही निवासी बैरिस्टर यादव (31) ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहे थे। अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इसी तरह बरहज थाना क्षेत्र के परसिया देवार के रहने वाले दहाडी चौहान (55) की राप्ती नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक / दीपक वरुण / मोहित वर्मा