Chhattisgarh

बलौदा बाजार में कार और मोटर साइकल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

बलौदा बाजार/रायपुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । बलोदा बाजार के पलारी थानाक्षेत्र के ग्राम बिनौरी मोड़ में गुरुवार को एक कार और मोटर साइकल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मोटर साइकल पिता-पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल है। हादसे के बाद कार चालक ने पलारी थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार शराब के नशे में थे।

पलारी थाना पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल सवार पलारी से ग्राम अमेरा की ओर जा रहे थे, तभी बलौदा बाजार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक भिलाई का रहने वाला है और ठेकेदारी का काम करता है। घटना के बाद उसने तत्काल थाना पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 35 वर्षीय जागेश्वर सेन, उनके तीन वर्षीय पुत्र शिवम सेन और 30 वर्षीय दोस्त नवीन फेकर के रूप में हुई है। तीनों मृतक ग्राम अमेरा के निवासी थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि घटनास्थल से टूटी हुई शराब की बोतल मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top