CRIME

जिलाधिकारी के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर पैसे की मांग करने के मामले में तीन लाेग गिरफ्तार

जानकारी देते सिटी एसपी

भागलपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया फेसबुक पर जिलाधिकारी भागलपुर के नाम से फेक आईडी बनाकर पैसे की मांग करने के मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी सोमवार को सिटी एसपी श्रीराज ने दी। सिटी एसपी ने बताया कि इस संबंध में साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० गठित की गई।

टीम के तकनिकी अनुसंधान एवं विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना से पत चला कि इस घटना से भारतवर्ष के कई राज्यों से तार जुड़े हुए हैं, जो एक संगठित अपराध कर रहे हैं। अबतक के अनुसंधान से मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उतरप्रदेश, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, छत्तिसगढ़, झारखंड, बिहार आदि राज्यों के संगठित अपराधियों की संलिप्तता प्रकाश में आई है। उक्त टीम द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर बीते 10 जुलाई को म०प्र० के अनुपपुर जिला के रामनगर थाना से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा एक मोबाईल एवं एक सीम जब्त किया गया। वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र से 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा 43 चेकबुक, 8 पासबुक, 4 ए०टी०एम०, 2 आधार कार्ड, 01 डी0एल0, 3 पैनकार्ड जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में कैलाश मांझी मध्य प्रदेश, अरविन्द और अभिषेक खुराना उत्तराखंड शामिल है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top