HimachalPradesh

नाहन के तीन पेंचक सिलात खिलाड़ियों का राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन

नाहन, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । वॉरटाइम कॉम्बैट सिस्टम नाहन के तीन खिलाड़ियों का चयन श्रीनगर में 16 से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पेंचक सिलात चैंपियनशिप के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में अथर्व कौशल, नाविका शर्मा और समरवीर सिंह रोहिला शामिल हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने सितंबर में मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिला सिरमौर का नाम रोशन किया था।

वॉरटाइम कॉम्बैट सिस्टम मार्शल आर्ट्स अकादमी नाहन के कोच जावेद उल्फत के मार्गदर्शन में ये खिलाड़ी पेंचक सिलात की कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस अकादमी से पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं, जिन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। अब इन खिलाड़ियों से उम्मीद की जा रही है कि वे श्रीनगर में होने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अकादमी और राज्य का नाम रोशन करेंगे। इस चैंपियनशिप का आयोजन श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम में 16 से 18 नवंबर तक होगा, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top