RAJASTHAN

रणथंभौर गणेश जा रहे तीन पदयात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

पदयात्रा में जा रहे तीन लाेगाें की ट्रेन की चपेट में आने में मौत

सवाईमाधाेपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । गंगापुर सिटी से रणथम्भौर गणेशजी पदयात्रा में जा रहे तीन लाेगाें की ट्रेन की चपेट में आने में मौत हो गई। तीनों गंगापुरसिटी के बड़ा मोहल्ला निवासी थे। इनमें एक किशोर भी शामिल था। घटना गुरुवार रात को करीब 11 बजे करौली जिले के सपोटरा उपखंड के नीमोदा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। शवों को सपोटरा चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए।

नारौली डांग पुलिस चौकी प्रभारी अबजीत कुमार ने बताया कि गंगापुरसिटी से रणथम्भौर के लिए जा रही पदयात्रा में शामिल 14 साल के श्याम पुत्र गुड्डू उर्फ दीपक, 35 साल के कालू उर्फ दर्शन पुत्र रमेश तथा 28 साल के तरुण पुत्र रमेश वाल्मीकि निवासी हरिजन बस्ती बड़ा मोहल्ला जगह-जगह जलभराव के कारण रेलवे ट्रैक पर जा रहे थे। इस दौरान नीमोदा स्टेशन के पास ट्रैक पर गंगापुरसिटी की तरफ से आई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी ट्रेन चालक ने नजदीकी नीमोदा स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर नारौली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के क्षत-विक्षत शवों को लेकर सपोटरा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से मृतकों की शिनाख्त कराई। शुक्रवार सुबह मृतकों के परिजनों के सपोटरा पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया। गंगापुरसिटी में तीनों मृतक एक ही मोहल्ले में रहते थे। इस कारण पूरे मोहल्ले में शोक छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों में दर्शन तथा तरुण संविदा पर नगरपरिषद में कार्यरत थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top