Madhya Pradesh

श्योपुर: राजस्व अभियान में लापरवाही पर तीन पटवारी निलंबित

-तीनों पटवारियों पर था दो-दो हल्कों का प्रभार

श्योपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्व अभियान सहित अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर श्योपुर एवं कराहल और वीरपुर तहसील के तीन पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई गुरुवार को श्योपुर, कराहल एवं वीरपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा की गई है।

जारी आदेश के अनुसार तहसील श्योपुर अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 66 मयापुर एवं हल्का नंबर 62 सेमल्दा हवेली के पटवारी रामलखन शाक्य को राजस्व अभियान में नक्शा तरमीम की कार्रवाई नहीं करने, जनसुनवाई के दौरान टीएल प्रकरणों सहित अन्य आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण और सीमांकन नहीं करने पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी शाक्य का मुख्यालय तहसील कार्यालय श्योपुर नियत किया गया है। साथ ही पटवारी हल्का नंबर 66 मयापुर का अतिरिक्त प्रभार पटवारी आशीष मंगल एवं पटवारी हल्का नंबर 62 सेमल्दा हवेली का अतिरिक्त प्रभार पटवारी रामअवतार सुमन को सौंपा गया है। इसी प्रकार तहसील कराहल अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 31 रानीपुरा एवं पटवारी हल्का नंबर 28 निमानिया के पटवारी मनीष गुप्ता को राजस्व अभियान के तहत नक्शा, बटांकन की प्रगति न्यूनतम रहने पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कराहल नियत किया गया है। इसके साथ ही उक्त दोनों हल्कों का प्रभार पटवारी अजय भारद्वाज को सौंपा गया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयपुर बीएस श्रीवास्तव ने राजस्व अभियान में नक्शा एवं बंटाकन की कार्रवाई नहीं करने पर तहसील वीरपुर के पटवारी हल्का नंबर 25 वीरपुर एवं हल्का नंबर 29 ग्राम पुरा की पटवारी दुर्गेश सिकरवार को निलंबित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार राजस्व अभियान के तहत नक्शा, बंटाकन की प्रगति न्यूनतम रहने पर वीरपुर एवं पुरा की पटवारी दुर्गेश सिकरवार को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय वीरपुर नियत किया गया है। साथ ही वीरपुर हल्के का प्रभार पटवारी रामबरन धाकड़ एवं पुरा हल्के का प्रभार पटवारी हरीराम लागुरिया को सौंपा गया है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा तोमर

Most Popular

To Top