चंडीगढ़, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय निकायों से आ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने सभी निकायों से ड्रेनेज व्यवस्था तथा विकास कार्यों को लेकर स्टेट्स रिपोर्ट मांग ली है।
हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने बुधवार को बताया कि अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रदेश भर से आ रही शिकायतों का रिव्यू किया गया है। आम नागरिकों के लिए एनडीसी की प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी शहरों से ड्रेनेज व्यवस्था पर रिपोर्ट तलब की गई। कई निकायों में बरसात से पहले ड्रेनेज का काम पूरा हो चुका है। कई जगह ड्रेनेज सफाई का काम अभी जारी है। जिलों से आने वाली रिपोर्ट का निदेशालय के स्तर पर रिव्यू करके अगले निर्देश दिए जाएंगे।
जिन जिलों में पिछले साल बाढ़ आई थी उन जिलों में पहले के आधार पर ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार का काम करवाया गया है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर फतेहाबाद के भुना नगर पालिका में लेखाकार, रानिया नगर पालिका में सचिव, तथा नरवाना नगर परिषद में एमई को निलंबित किया गया है। पिछले तीन माह में भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद निकाय विभाग में 26 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव