Punjab

अमृतसर में बेहोश हुए तीन एनसीसी कैडेट, गुरदासपुर में राष्ट्रीय गान भूले आआपा कार्यकर्ता

चंडीगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अमृतसर जिले में आयोजित समारोह के दौरान तीन एनसीसी कैडेट बेहोश होकर गिर गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर संभाला गया। अमृतसर में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों के दौरान तापमान 32 डिग्री के बीच मौसम में उमस अधिक थी। अमृतसर जिले के बाबा बकाला में स्वतंत्रता दिवस समारोह में एनसीसी के तीन कैडेट्स बेहोश होकर जमीन पर गिर गए, जिसमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल था।

बाबा बकाला में स्थित श्री गुरु तेग बहादुर जी हॉकी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा था, जिसमें एसडीएम बाबा बकाला रविंदर सिंह अरोड़ा मुख्य मेहमान थे। ध्वजारोहण के बाद एनसीसी परेड के दौरान गर्मी और उमस के कारण दो लड़कियां अचानक बेहोश होकर गिर गईं, जिसके बाद एक लडक़ा भी बेहोश हो गया। बाद में तीनों कैडेट्स को एक तरफ ले जाया गया, जहां उन्हें पानी और ग्लूकोज़ देने के बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ।

दूसरी तरफ, गुरदासपुर के कस्बा दीनानगर में आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में एक कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय गान का गलत और अधूरा उच्चारण कर दिया। आम आदमी पार्टी की ओर से दीनानगर के महाराजा रणजीत सिंह पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिला गुरदासपुर शहरी प्रधान और दीनानगर हलका इंचार्ज शमशेर सिंह ने ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया था। शमशेर सिंह ने जैसे ही ध्वजारोहण किया तो परमिंदर सिंह राष्ट्रीय गान का उच्चारण करने लगे। वह शब्दों का गलत उच्चारण करते हुए राष्ट्रीय गायन को बीच में भूल गए और आधे-अधूरे गलत उच्चारण के साथ राष्ट्रीय गान समाप्त कर दिया। राष्ट्रीय गान के गलत उच्चारण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

(Udaipur Kiran) शर्मा / सुनीत निगम

Most Popular

To Top