
सुकमा, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।जिले में चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत 01 इनामी सहित 03 सक्रिय नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वर्ष 2024 में तीनों नक्सली दो ग्रामीणों के ग्रामीणों की अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल थे।
एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने आज (गुरुवार) जानकारी दी है कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को थाना चिंतलनार से जिला बल का बल एवं कैम्प पुलनपाड़ से 223 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन, नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम किस्टावरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मड़कम भीमा(32 वर्ष ) डीएकेएमएस अध्यक्ष, इनामी 02 लाख रुपये , निवासी ग्राम जब्बागट्टा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, मड़कम लखमा (45 वर्ष ) कृषि/आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर, निवासी ग्राम जब्बागट्टा थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं हेमला नंदा(25 वर्ष ) ,आरपीसी मिलिशिया सदस्य 25 वर्ष,निवासी ग्राम जब्बागट्टा थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना तथा प्रतिबंधित नक्सल संगठन में कार्य करना बताया।
सभी नक्सलियों को थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक किया गया।जिससे जानकारी मिली कि गिरफ्तार नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जब्बागट्टा के 02 ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के आरोप लगाकर अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल रहे है।घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में अपराध दर्ज है। उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपितों को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
