HEADLINES

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में विस्फोटक सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

तीन नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले में बायागुड़ा के जंगल से विस्फाेटक सामग्री सहित तीन नक्सलियाें काे गिरफ्तार किया गया है। थाना आवापल्ली में कार्रवाई उपरान्त तीनाें नक्सलियाें काे आज शुक्रवार काे बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आवापल्ली थाना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 229 वाहिनी मुरदण्डा का संयुक्त बल बायगुड़ा की ओर एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी। इस दौरान बायागुड़ा के जंगल में सुरक्षाबलाें को देखकर भागने का प्रयास कर रहे तीन नक्सलियों जोगा मड़कम, महेश बारसे, हेमला हड़मा को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलाें ने इनके कब्जे से विस्फोटक के साथ टिफिन बम, वायरलेस सेट, कार्डेक्स तार, इलेक्ट्रिक तार व नक्सलियों के पांपलेट बरामद किए हैं।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना आवापल्ली में कार्रवाई के उपरान्त आज रिमाण्ड के लिए बीजापुर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top