
नारायणपुर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की नारायणपुर पुलिस ने शनिवार को प्रेशरआईईडी लगाने वाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम नक्सली बन्डू धुरवा उर्फ सोनू, झुरू महाय एवं जूरू नुरेटी हैं। गिरफ्तार नक्सलियों से थाना कोहाकामेटा में कड़ाई से पूछताछ की गई। इसके उपरांत उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 4 अप्रैल 2025 को थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत कानागांव निवासी राजेश उसेण्डी, रामलाल कोर्राम आसपास गांव के लगभग 25 से अधिक ग्रामीण फूलझाड़ू तोड़ने ग्राम मरकुड़-जड्डा जंगल पहाड़ की ओर गये थे। इसी दाैरान नक्सलियाें के पूर्व में लगाये प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से राजेश उसेण्डी एवं रामलाल कोर्राम गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसमें राजेश उसेण्डी की मृत्यु हो गई। घायल रामलाल कोर्राम को अस्पताल में भर्ती किया गया। उक्त घटना में संलिप्त रहे नक्सली बन्डू धुरवा उर्फ सोनू, झुरू महाय और जूरू नुरेटी काे गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
