HEADLINES

विस्फोटक टिफिन बम, नक्सल साहित्य सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार 3 नक्सली

बीजापुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ. के बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना तर्रेम इलाके जंगलों में टिफिन बम और नक्सल साहित्य के

साथ तीन नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना तर्रेम से कोबरा 210 और सीआरपीएफ 153 का संयुक्त बल तर्रेम से बुढ़गीचेरू की ओर साेमवार सुबह रवाना हुई थी। इस दौरान तर्रेम एवं बुढ़गीचेरू के मध्य जंगल में तीन संदिग्ध व्यक्ति जवानाें को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे नक्सल अभियान पर निकले सुरक्षाबलाें के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर अपना नाम 26 वर्षीय राजू पुनेम (मिलिशिया सदस्य) निवासी तर्रेम पुनेमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, 26 वर्षीय माड़वी भीमा (मिलिशिया सदस्य) निवासी तर्रेम पुनेमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, 38 वर्षीय उईका शम्भू (मिलिशिया सदस्य) निवासी तर्रेम पुनेमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर काे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार नक्सलियों की तलाशी मे उनके कब्जे से एक 5 किलोग्राम का टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया। गिरप्तार नक्सलियाें के विरुद्ध कार्रवाई करते हुऐ बरामद विस्फाेटक सामग्री काे अपने कब्जे में लेकर, थाना तर्रेम में कार्रवाई उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है l

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top