CRIME

पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए तीन मुन्ना भाई, फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों से दे रहे थे परीक्षा

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में शुक्रवार को आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाली महिला अभ्यर्थी सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देर रात इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर शनिवार को जेल भेजा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी का आधार कार्ड मूल आधार कार्ड से मैच न होने पर केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र प्रभारी पुलिस द्वारा गम्भीरता से जांच करते हुए एक अभियुक्त जितेन्द्र को परीक्षा केन्द्र दाऊदयाल महिला महाविद्यालय से पुलिस हिरासत में लिया गया है। आधार सत्यापन करने पर मूल आधार कार्ड में नाम जितेन्द्र कुमार पुत्र रमेश बाबू निवासी मडैया करीलगढ़ जनपद इटावा प्रदर्शित हो रहा था जबकि परीक्षा प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी का नाम सुधीर कुमार पुत्र रमेश चंद्र था। जिसे हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी। अभियुक्त जितेन्द्र द्वारा बताया गया कि वर्ष 2012 में मैने हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी जिसमें मेरी जन्मतिथि 04 मई 1998 है । पुलिस भर्ती में आयु सीमा से अधिक उम्र होने पर मैने दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा 2018 में सुधीर नाम से की जिसमें जन्मतिथि 10 दिसंबर 1999 है व सुधीर नाम से ही अपना फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया। केन्द्र व्यवस्थापक प्राचार्य प्रोफेसर रेनू वर्मा की तहरीर के आधार पर थाना उत्तर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान अभियुक्ता पूनम को परीक्षा केन्द्र दाऊदयाल महिला महाविद्यालय से पुलिस हिरासत में लिया गया है। आधार सत्यापन करने पर मूल आधार कार्ड में नाम कुमारी पूनम पुत्री विनोद कुमार निवासी नगला हरजीवन थाना महावन जनपद मथुरा प्रदर्शित हो रहा था जबकि परीक्षा प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी का नाम अंजलि पुत्री विनोद कुमार था। अभियुक्ता कुमारी पूनम द्वारा बताया गया कि वर्ष 2009 में मैने हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी जिसमें मेरी जन्मतिथि 05 अगस्त 1994 है। पुलिस भर्ती में आयु सीमा से अधिक उम्र होने पर मैंने दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा 2015 में अंजलि नाम से की जिसमें जन्मतिथि 05 जुलाई 2001 है व अंजलि नाम से ही अपना फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया । केंद्र व्यवस्थापक, प्राचार्य रेनू वर्मा की तहरीर के आधार पर थाना उत्तर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । इसके अलावा द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान अभियुक्त संजीव सिंह पुत्र लज्जा राम को परीक्षा केन्द्र महात्मा गाँधी महिला पी जी कॉलेज से पुलिस हिरासत में लिया गया है। आधार सत्यापन करने पर मूल आधार कार्ड में नाम सागर सिंह पुत्र लज्जा राम निवासी फतेह नगला थाना कमालगंज जिला फर्रुखाबाद प्रदर्शित हो रहा था जबकि परीक्षा प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी का नाम संजीव सिंह था। अभियुक्त संजीव द्वारा बताया गया कि वर्ष 2014 में मैने हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी जिसमें मेरी जन्मतिथि 05 मई 1998 है । पुलिस भर्ती में आयु सीमा से अधिक उम्र होने पर मैने दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा 2021 में सागर नाम से की जिसमें जन्मतिथि 05 मई 2004 है व अपने आधार कार्ड को सागर नाम से अपडेट करवा लिया था। केन्द्र व्यवस्थापक, प्राचार्या अन्जू शर्मा की तहरीर के आधार पर थाना दक्षिण पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने इस सभी से तलाशी के दौरान इनके बैग से 02 अलग-अलग नाम के आधार कार्ड, अलग-अलग नामों से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की मार्कशीट बरामद की है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top