
अशोकनगर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में काले हिरण (ब्लैक बक) की बढ़ती तादाद के साथ उनके शिकारी भी ब्लैक बक का शिकार करने में पीछे नहीं हैं। सोमवार को ब्लैक बक के तीन शिकारियों को वन मण्डल के अधिकारियों ने फिर गिरफ्तार किया है।
वन मण्डल के एसडीओ आदित्य शांडिल्य ने (Udaipur Kiran) को बताया कि बीते 3 फरवरी को विभाग ने ब्लैक बक के तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से तीन शिकारी फरार चल रहे थे। जिनमें गोलू कुशवाह और अमोल कुशवाह जो कि पिता-पुत्र आरोपित हैं, इनके साथ ही शिशुपाल कुशवाह निवासी दीपनाखेड़ा मुंगावली को सोमवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।
वन एसडीओ शांडिल्य का कहना है कि वन प्राणियों की रक्षा के लिए जन सहयोग का साथ आवश्यक है। वन प्राणी संरक्षण एवं उनकी रक्षा के लिए सचेत रहते हुए वन विभाग को समय-समय पर सूचित करने की उनके द्वारा जन सामान्य से अपील की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
