CRIME

सिरसा : 25 करोड़ की हेरोइन बरामदगी मामले में तीन और गिरफ्तार

सिरसा, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस ने करीब 25 करोड रुपये की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपित बठिंडा पंजाब के निवासी हैं। पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सोमवार को बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने बीती 21 मार्च को सिरसा शहर क्षेत्र से कार सवार अभिषेक निवासी सिरसा व प्रदीप निवासी बठिंडा पंजाब को करीब 25 करोड़ रुपये की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था।पुलिस ने दोनों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर बठिंडा पंजाब निवासी रशविन्द्र सिंह, हरपाल सिंह और अजायब को

गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक भूषण ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर सिरसा में पांव नही पसारने दिए जाएंगे।उनकी असली जगह जेल में है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर मांगा जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

————–

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top